मध्यप्रदेश की राजधानी (Capital of Madhya Pradesh) - आज हम जानेंगे की मध्यप्रदेश की राजधानी कहाँ है,क्योंकि यह Question हमसे हमारे Teacher's और अभिभावकों द्वारा पूछा जाता है या फिर हमसे हमारे Exams में भी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं.आपको बता दें 51 जिलों से बने मध्यप्रदेश की स्थापना 1/11/1956 (1 नवम्बर 1956) को हुई थी.
मध्यप्रदेश की राजधानी कहाँ है |
Question: मध्यप्रदेश की राजधानी कहाँ है?
Answer: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल है.
देश के बिच यानि मध्य में स्तिथ मध्यप्रदेश को हृदयप्रदेश और सोया प्रदेश के भी नाम से जाना जाता है. यहाँ पर स्तिथ छोटे-बड़े झील यहाँ की खूबशूरती को बढ़ाते हैं.
मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिसाव कांड में भी भोपाल को लोकप्रियता मिली जो की 1984 में हुआ था और जिसके कारण हजारों लोगों की जान गई थी इसके लिए यह शहर आंदोलन का केन्द्र भी रहा.
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके लिए Helpful भी होगी हमारे इस Article को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और उन्हें भी बताएं की मध्यप्रदेश की राजधानी कहाँ है? और अगर Madhya pradesh ki rajdhani से जुडी किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का उत्तर अवश्य देंगे।